रुकी पेंशन कैसे चालू करें। पेंशन की Ekyc कैसे करें

 

क्या आप एक पेंशन लाभार्थी है। और किसी भी प्राकार की पेंशन प्राप्त करते हैं चाहे वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन या फिर विधवा पेंशन हो, और कुछ दिनो से आपकी पेंशन रुक  गयी है, तो आज हम इस पोस्ट में पेंशन ना आने की कुछ कारणों और उनके समाधान की बात करेंगे।

अगर आपकी पेंशन नही आ रही है और पहले पेंशन आ रही थी तो इसके दो कारण हो सकते हैं । 1. पेंशन की ekyc नहीं हुयी है। 2. DBT (Npci) नहीं हुयी है। चलिए दोनों चीज़ो को नीचे समझते हैं।

Pension ekyc

काफी समय से पेंशन की ekyc का प्रोसेस चल रहा है। जिन लाभार्थियों ने अभी पेंशन की ekyc पूरी नही की है उन लाभार्थियों की पेंशन आना बंद हो चुकी है। इसलिए अगर आपकी पेंशन की ekyc अभी पूरी नहीं हुयी है तो जल्दी से पेंशन की ekyc को पूरा करना होगा तभी पेंशन आनी चालू होगी। पेंशन की ekyc करने के लिए या ekyc करने के लिए लाभार्थी को किसी भी जनसेवा केंद्र या csc पर चले जाना है या लाभार्थी खुद से भी ऑनलाइन ekyc को कर सकते हैं। ऑनलाइन ekyc को करने के लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • sspy-up.gov.in वेबसाइट पर जाए
  • पेंशन के हिसाब से विकल्प को सेलेक्ट करे।
  • पेज खुलने के बाद आवेदन लॉगिन पर जाए
  • अब पेंशन का प्रकार सेलेक्ट करे फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर को डाल करके सबमिट करे।
  • Registered मो. नंबर पर एक otp आएगी उसे verify करके login करें।
  • लॉगिन होने के बाद अगर आधार वेरिफिकेशन pending दिखाई दे रहा है तो आधार की जानकारी को आधार वेरीफाई करें।
  • अगर ekyc हो जाएगी या पहले से होगी तो आपके स्टेटस में तीनो ऑप्शन में green Tick दिखाई देंगे जैसा की नीचे image में दिखाया गया है।


आधार केवाईसी
(DBT)

     अगर पेंशन की ekyc पूरी है उसके बाद भी पेंशन आना नहीं शुरू हुई है तो आपको अपने बैंक खाते को आधार से DBT(Npci) की जांच करनी होगी। DBT के बारे में बात करते हैं  तो DBT का पूरा नाम होता है direct benefit transfer इस समय सरकार की तरफ से लाभार्थी को जो भी पैसा भेजा जाता है वह DBT के माध्यम से ही भेजा जाता है जिसमे आधार कार्ड को बैक खाते से जोड़ा जाता है इसे NPCI भी कहते है। इसमें किसी भी तरह के कोई बैंक के खाते की जरुरत नहीं है। DBT को चेक करने के लिए आप नीचे बताये steps से चेक कर सकते हैं:-

  • myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • Login पर क्लिक करे और आधार नंबर डाल करके login with otp पर क्लिक करें।
  • अब आधार में लिंक नंबर पर SMS के द्वारा एक otp जाएगी उस otp को verify करके लॉगिन कर लें।
  • Bank seeding status पर क्लिक करना है।
  • जिस भी बैंक खाते मे DBT  है वो आपको दिखाई दे जाएगी।
  • अगर आपके किसी खाते से DBT नहीं है तो status Inactive दिखाई देगा ऐसे में आपको DBT करानी पड़ेगी।




अगर आपकी पेंशन
ekyc पूरी है और DBT भी एक्टिव है तो अपने DBT वाले खाते के स्टेटमेंट को चेक करना है उसमे आपका पैसा आ गया होगा। सब कुछ सही होने के बाद ही अगर पेंशन नहीं रही है तो ऐसे में अपने विकास भवन में जाकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण करना होगा।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें।


Post a Comment

0 Comments