VN Video Editing App kya hai? VN Video Editing App Download कैसे करे?

मोबाइल से Video Edit करने के लिए कुछ ही ऐसे app ऐसे होते है जिससे आप प्रोफेशनल Video Editing कर सकते है और उसमे VN Video Editor App सबसे पहला स्थान है। यदि आप VN App Download कर के चलाना चाहते है तो इस टोपिक को शुरू से आखिर तक पूरा जरूर पढे।



क्या आप भी सोशल मीडिया मे यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना चैनल बना कर वीडिओ और शार्ट डालना चाहते हैं तो इन सभी के लिए  वीडियो बनाने के लिए आपको एक Video Editor App की जरूरत पड़ेगी जिसे हम अपने मोबाइल फोन मे डाउन लोड कर के एडिटिंग का काम कर सके । इसे हम Google Play Store से डाउन लोड कर सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है यह एप फ्री होने के बाद भी इसमे बहुत सारे फीचर मौजूद हैं जो हमारे वीडिओ को बहुत ही प्रोफेशनल बानाते हैं यही कारण है कि इसे लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप भी ऐसे ही Best Video Editor For Android की तलाश कर रहे हैं तो अब आपकी ये तलाश यही पर खत्म होती है क्योंकि आज हम सबसे बेस्ट एप की बारे में बातायेंगे और इससे किस तरह से वीडिओ एडिट करेंगे।

VN Video Editor App Kya Hai? 

यह एप एक Video Editor App है जिसे हम अपने मोबाइल फोन मे वीडिओ एडिट करने के लिये यूज करते हैं यह एप एंड्राएड और लैपटाप दोनो मे प्रयोग किया जा सकता है। इससे किसी भी Video को edit का काम वीडियो को Trim, Split, Text Add, Transition लगाने का काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। 

इसमे बहुत सारे ऐसे फीचर है जो आपको इस Free Version मे ही मिल जाते है बाकी दूसरे  Application मे उन्हे यूज करने के लिए आपको Paid subscription लेना पड़ता है। 

इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वीडियो मे Color effect के लिए ही किया जाता है, इसमे आपको बहुत सारे ऐसे feature मिलते है जिनको इस्तेमाल करने के बाद आपका वीडियो का कलर काफी अच्छा हो जाता है।

VN Video Editor Ke Features:

यदि हम इस ऐप के सारे फीचर्स के बारे बाताएंगे तो ये पोस्ट बहुत ही लम्बा हो जाएगा, इसीलिए यहां पर हम केवल मेंन फीचर्स के बारे मे ही बात करेंगे। यहाँ आपको ये बाताएंगे कि यह दूसरे एडिटिंग एप से क्यू ज्यादा अच्छा है।

o    इस ऐप के इस्तेमाल से आप यूट्यूब, इंस्टग्राम,फेसबुक आदि के लिए वीडियो और रील एडिट करके बना सकते हैं।

o    VN app में Video Edit करते समय अगर आपको कोई Font जोड़ना है तो उसे आप डाउनलोड करके VN App मे Import कर सकते है 

  • यदि आपको आपको Video मे Color effect लगाना है तो उसके लिए बहुत सारे फीचर इसमे दिए गये हैं।
  • इस मे Slow-Motion Video Edit करने के लिए बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Beat-
  • अगर आपको अपने वीडिओ मे कोई म्यूजिक एड करना है तो इसकी लाइब्रेरी से एड कर सकते है।
  • किसी भी दो वीडिओ को आपस मे जोड़ना हो तो ये एप बहुत ही अच्छा काम करता है।
  • VN App मे बहु सी लेयर सपोर्ट  करती है जिसकी मदद से आप Image, Text, Video और Music इन सभी को बहुत ही आसानी से Add कर सकते है 
  • अगर किसी को भी वीडियो एडिटिंग के बारे मे कम जानकारी नहीं है तो इसमे पहले से ही बहुत ही टेम्प्लेट दिए जाते हैं जिससे आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है।
  • इस App से आप HD क्वालिटी का Video Export कर सकते है

यह थे इस ऐप के कुछ में फीचर जिन्हे आप लोगों के लिए जानना बहुत ही जरूरी था बिना इन फीचर के जाने आपको इस की पूरी जानकारी नही मिल पाती।

VN App Download Kaise kare?

  • इस एप को एंड्रायड मे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सर्च बाक्स मे VN editor app लिख कर सर्च करना होगा।
  • फिर आपके सामने ऐप की लिस्ट आएगी जिसके सबसे ऊपर Original वाला VN App होगा उसके नाम पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद वही पर Install Button होगा आप पर क्लिक कर दीजिए और ये आपके मोबाइल मे डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद अपने आप ही Install भी हो जाएगा। 
अब आप इस एप को खोलकर वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं

हमे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से VN app के बारे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, अब आप आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। आप को यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बाक्स मे जरूर लिखना।

धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments