Blogging Kaise Shuru Kare 2024 – Hello. दोस्तों आप सभी को पता होगा की, सभी देशों में सबसे सस्ता इंटरनेट हमारे देश भारत में ही है। वर्तमान
समय में भारत के हर गांव तक इंटरनेट पहुंच गया है और आज बहुत से लोग इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, इस तरीके के बारे में सोच रहे है। ब्लागिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इससे आप
ऑनलाइन इंरनेट से घर बैठे ब्लागिंग करके पैसे कमा सकते है।
आज आपको ब्लॉगिंग से जुडी बहुत सी जरूरी जानकरी
व आपके सवालो के जवाब आज आपको मिलने वाले है। अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना
कैरियर बनाना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल साबित होगी।
ब्लॉगिंग क्या होता है What is Blogging ?
आप नए ब्लॉगर है, तो आपके मन में जरूर यह सवाल आएगा की ब्लागिंग
क्या है।
ब्लॉगिंग क्यो शुरू करे (Blogging kyo start kare)
कुछ लोग ब्लागिंग इस लिए शुरू करते है क्युकी उनको अच्छा लगता है
उनकी रूचि होती है और कुछ लोग पैसे कमाने के लिए तो कुछ लोग famous होने के लिए…
सबका अपना अलग – अलग उद्देश्य है।
आपको ब्लॉगिंग क्यों करनी है इसका जवाब
आपको पता है। इससे आपको पैसे और प्रसिद्धि )famous) दोनों मिलते है। वर्तमान समय में बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग को
अपना कैरियर बना चुके है।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? Blogging Kaise Shuru Kare
सबसे पहले आप ये जान लें समझ लो कि ब्लॉगिंग में कामयाब
होने के बहुत से तरीके है अलग-अलग लोग बताते है। पर ऐसा कोई भी तरीका नहीं
है जिससे आप रातों रात सफल हो जाये। इसमें मेहनत लगती
है, आपको
समय देना पड़ता है।
इसमें आपको रोज लगातार काम करना है। आप रुक नहीं सकते।
आपके ऐसा करने से आप जरुर इसमें सफल हो सकते है। आप लगातार सीखते रहिये और इसे
अपनाते रहिये।
यह पैसा कमाने का smart तरीका है। ज्यादा पैसे कमाए जाते है स्मार्ट तरीके से।
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें? (Apna blog
kaise shuru kare)
आपको अपना ब्लॉग शुरू करने के लिये ज्यादा
सोचना नहीं चाहिए। बस यह कुछ steps है आपको फालो करना है। वैसे मैंने आपको पहले ही बताया
था की अपना ब्लाग कैसे बनाए और इसे बनाने के लिए क्या-क्या होना चहिए।
Blog किस चीज या क्षेत्र में बनाये
आपको ब्लॉग उस चीज या क्षेत्र में
बनाना चाहिए जिसमे आपकी रुचि हो। जैसे की आपको स्पोर्ट्स
के बारे में लिखना अच्छा लगता है तो इस क्षेत्र में बना सकते है। आपकी पसंद अगर Fashion में है तो आप fashion पर ब्लॉग बना सकते है। आप हेल्थ
के बारे मे भी बना सकते हैं। क्षेत्र कोई भी हो बस आपको पसंद होना चाहिए।
उदाहरण- के लिए आपको Finance के बारे में अच्छी जानकारी
है और आपको अच्छा भी लगता है इसके बारे में लिखना। तो मेरी सलाह यही होगी की आप
इसी पर अपना ब्लॉग बनाये।
Blog के लिए अपना पसंदीदा क्षेत्र चुने (Choose your favorite area for blog)
आप किसी भी जाने माने ब्लॉगर से बात करेंगे तो सब यही आपको
बताएँगे। जैसे आपको Fashion के बारे में लिखना अच्छा लगता है इसके बावजूद आप हेल्थ पर ब्लॉग
बना रहे हो। तो आप कितने दिनों तक लिखपाओगे आपको ज्यादा दिन तक लिखना अच्छा नहीं
लगेगा और आप लिखना छोड़ देंगे,
कुछ क्षेत्र ये है…,जिस पर आप सोचिये की कौन सा
क्षेत्र आपके लिए ठीक रहेगा।
·
Sport
·
Finance
·
Fashion
·
Books
·
News
Blog
·
Beauty
·
Education
·
Lifestyle
·
Health
· Pets & Animals
Food & Drink
Blogging Platform चयन करे
आपको सबसे पहले अपना blogging platform चुनना है। अब आपका सवाल होगा की blogging platform क्या होता है? यह वो platform है जहाँ पर आपका ब्लॉग बनेगा और जहां पर आपका ब्लॉग डिजाइन होने के बाद रन होगा। ब्लागिंग platform कई तरह के होते है जैसे कि-----
Blogspot(Google), Word
Press, Joomla, Wix, Webby और Squarespace.
आपको ज्यादा नही सोचना है इनमे से सबसे सही दो ही है Blogger और WordPress हैं। आप अगर बिलकुल फ्री में बनाना चाहते है तो आपके लिए Blogger प्लेटफार्म सही रहेगा। इसमें आप फ्री में अपना ब्लॉग बना पायंगे।
लेकिन यह फ्री होने के कारण इसमें ज्यादा Customization
नहीं
मिलता है। Customization मतलब की आप पूरी तरह से
अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से बदल या modify नहीं कर पाएंगे।
दूसरा WordPress इसमें आपको पूरा Customization मिलेगा। अगर आप थोड़ा पैसा खर्च करना चाहते हो तो आपको WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए। इसमे आप अपने ब्लाग को अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हो।
ब्लॉग शुरू करने के लिए होस्टिंग व
डोमेन खरीदना(Buying hosting and domain to start a
blog)
यहां पर आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया
बताई जा रही है। WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको दो चीजे चाहिए। एक तो डोमेन और दूसरा होस्टिंग । आजकल बहुत सारी कंपनी है डोमेन
और होस्टिंग दोनों ही आपको प्रदान कर रही है।
अगर आप चाहे तो डोमेन और होस्टिंग दोनों को अलग – अलग कंपनी से भी ले सकते
है। जो आपको अच्छी लगती है, यहां
कुछ होस्टिंग कंपनी है-
कुछ HOSTING और DOMAIN कंपनी HOSTING
·
HostGator
·
SiteGround
·
Hostinger
·
A2 Hosting
· DreamHost
GoDaddy
Bluehost
DOMAIN
NameCheapDomain.com
डोमेन नेम को होस्टिंग से Connect कीजिए
अगर आपने Domain दूसरी कंपनी से ख़रीदा है और
Hosting
किसी
दूसरी कंपनी से खरीदी है तो इन दोनों को आपस में connect करना होगा।
अगर आपने दोनों Domain और Hosting को एक ही कम्पनी से ख़रीदा है, तो ऐसा करने की जरूरत नहीं
पड़ती। क्योंकि वह पहले से ही कनेक्ट होंगे।
ब्लॉग को सेटअप करना
अब आपको अपना ब्लॉग setup करना होगा। इसमें आपको Theme लगानी होगी। Theme
इसका
मतलब है की आपका ब्लॉग दिखने में कैसा लगेगा। दूसरे शब्दों में कि आपके
ब्लॉग का look कैसा दिखेगा ?
Advice: आपने जो theme अपने ब्लॉग पर लगाई है। वो Theme ने जो खुद Plugin
install किये
है वो आप delete मत करना वरना आपकी site ब्रेक हो जाएगी।
ब्लॉग Customize करना
Theme लगाने के बाद अगर आपको उसमे
कुछ बदलाव करना है। अगर आपके दिमाग में है की इसमें और कुछ और भी जोड़ दिया जाये
जिससे ये दिखने में और भी अच्छी लगेगी। तो आपको वो करना है। आपकी वेबसाइट या ब्लॉग
जितनी अच्छी दिखेगी उतने ही लोग आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुकेंगे।
इसके लिए आपको Customize के ऑप्शन में जा कर बदलाव
करने है। इसमें Image लगाइये और लोगो लगाइए।
Advice: आप Elementor Plugin को Install कीजिए ये आपके काम को बहुत ही आसान कर देगा।
Blog के लिए भाषा चुनना
इसमें आपको अपनी भाषा चुननी है। आप किसी
भी भाषा में ब्लॉग लिख सकते है। जो आपको आती हो। ऐसा जरूरी नहीं की आपको इंग्लिश
में ही ब्लॉग लिखना है। आप हिंदी में, मराठी में, पंजाबी में किसी में भी लिख सकते हैं।
Blog में पोस्ट लिखना
आपको अब अपनी पहली पोस्ट लिखनी है।
Step 1: अपने
Dashboard
में
जाइये वहां Post >> New Post में जाइये। अब अपना पोस्ट लिखना शुरू कीजिए।
एक अच्छा पोस्ट कैसे लिखे
आप अपनी पोस्ट सबसे अलग तरीके से लिखिए
आपका पोस्ट यूनिक होना चाहिए। इसमें Topic से related सब कुछ होना चाहिए।
इसमें कठिन शब्द नहीं होने चाहिए, ऐसे शब्द जो आसान हो और पढ़ने वाले को
आसानी से समझ में आ जाये।
ब्लॉग Traffic कैसे बढ़ाये Blogging
Kaise Shuru Kare
इसके लिए SEO करना बहुत जारूरी है। आपको On-Page
SEO, Off-Page SEO पर ध्यान देना होगा। इसके लिए दूसरा ऑप्शन आपके पास है Quora हाँ ये बहुत ही मददगार
साबित होगा आपके लिए। इसके बाद आपके पास Option आता है- Pinterest
अब Blog के लिए कंटेन्ट रिसर्च पर ध्यान दे
Keyword Search पर ध्यान दीजिये। आप Blog पोस्ट लिखने से पहले आप keyword Search
जरूर
कीजिये। keyword Search. का मतलब- जैसे कोई Google पर word लिख कर search करते है उनको Keyword कहते है। आपको ऐसे word या keyword की research करनी है।
आपके कंटेंट की Quality जितनी अच्छी होगी उतना ही Google और लोगो द्वारा पसंद किया
जायेगा। keyword Search करने के लिए कई तरह के Tool भी है। आप बस Google पर Search कीजिये। इसमें आप को सब कुछ
मिल जायेगा जो आप ढूंढ़ रहे है।
यह सब करने से आपके लिए यह Long term में फायेदेमंद होगा।
Google
Search Console मे ब्लॉग को Index कीजिए
जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ कंटेंट लिख लेते है और उसके बाद
अच्छे से ब्लॉग को Customize कर लेते है तब आपको अपने
ब्लॉग को Google Search Console मे Submit करना होगा।
आप
अपने ब्लॉग को Google Search Console मे Submit कीजिए और Sitemap Add कीजिए।
आपका सवाल होगा में कैसे करूं? तो आपको इसके लिए YouTube पर बहुत से Tutorial मिल जायेंगे। ये जितना
मुश्किल लगता है उतना भी आसान भी है।
वेबसाइट के स्पीड को बढ़ाइए
आपको अपनी Website की Loading
Speed बढ़ानी
है। Loading Speed का मतलब है कोई भी यूजर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को open करता है और आपकी website को खुलने में ज्यादा समय लग रहा है तो यूजर इतनी देर
तक नहीं रुकेगा और वो चला जायेगा।
Open करने के 3 – 5 second के अंदर आपकी वेबसाइट fully ओपेन हो जानी चाहिए। ऐसा करने के लिए आप सबसे पहले एक गलती बिल्कुल
न करे जो बहुत से Blogger या यूजर करते है। आप अपने थीम में ज्यादा Plugin को रखे। जितने की जरूरत हो उतने ही
रखे। ( 10 -15 )
इसके आलावा आप ये भी अभी कर सकते है की आप, वेबसाइट के Loading स्पीड को बढ़ाने के लिए एक
प्रीमियम Cache Plugin की जरूरत होगी और इस समय WP Rocket सबसे बढ़िया Plugin है वेबसाइट के स्पीड को
बढ़ाने के लिए जिसे आपको खरीदना होगा।
आपके Competitor से सीखिए
आप ये सोच रहे है की यार मैं क्या लिखूंगा, मैं गलती ना कर दूँ, क्या मेरा लिखा हुआ किसी को
पसंद आएगा या नहीं। ऐसे सवालों के लिए आप अपने जो competitor ने लिखा है। उसे देखिये की
हाँ इसको ऐसे लिखते है, चलो
अब ऐसे ही लिखते है।
उनकी भाषा को देखिये उनसे सीखिए सबसे
बढ़िया तरीका है। थोड़े समय बाद आप खुद समझ जायेंगे।
Blog को अब Monetize कीजिए
यह तब करना है जब आपके ब्लॉग पर आपके 40 – 50 पोस्ट Publish हो जाते है। आपके website का Traffic भी अच्छा आने लगता है जैसे
दिन के 50-100 अब आप अपने ब्लॉग पर AdSense का इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग से पैसा
कमाने का Google
AdSense है
जो की एक Ad Network है, यह blogs या पोस्ट पर कम Page View मे ज्यादा Earning करने मे मदद करता है इससे
आप अच्छे पैसे कमाने लग जायेंगे।
Final Line
– Blogging Kaise Shuru Kare
उम्मीद है दोस्तों की मेरी पोस्ट ब्लॉगिंग
कैसे शुरू करें (Blogging Kaise Shuru Kare in Hindi 2024) पसंद आयी होगी। अच्छा लगे तो शेयर कीजिये।
इसके आलावा मै Blogging से related और Government scheme
से related पोस्ट लाता रहता हुँ। हमारे पोस्ट लिखने में कुछ कमी हो तो हमे
बता सकते हैं। इससे हमे बहुत अच्छा लगेगा।
blogger pe free blog kaise banaye
धन्यवाद
·
0 Comments