नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में समझेंगे। वैसे तो अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि Advertising, Services provide करना, किसी चीज़ को सेल करना आदि। लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वह सबसे अधिक कमाई का रास्ता माना जाता है। उस का नाम है Affiliate Marketing।
इस आर्टिकल में हम इन सभी चीज़ों को cover करेंगे:-
- Affiliate Marketing क्या है ?
- Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
- Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions.
- Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन FAQ (Frequently Asked Questions)
Affiliate Marketing, मार्केटिंग
का
एक ऐसा विकल्प है, जिसमे वह व्यक्ति जिसके पास अपने ब्लाग व वेबसाइट है, उस अपने ब्लाग व वेबसाइट पर किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है, इसके बदले उसे जो कमीशन मिलता हैं यह कमीशन
बिक्री का कुछ भी हो सकता है या कुछ फिक्स रकम भी हो सकती है इसी को हम Affiliate marketing कहते हैं।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है?
जो कम्पनी अपने products का प्रमोशन करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। अब कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो company उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब वह व्यक्ति अपने blog या website पर उस कम्पनी का लिंक या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस व्यक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत से लोग विजिट करते हैं। जब कोई विजिटर उस लिंक या बैनर पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ purchase करता है या किसी सेवा के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी उसे commission देती है।
Affiliate Marketing से सम्बंधित definitions.
इस topic को समझने के लिए इसकी definitions को समझना होगा।
- Affiliates: Affiliates
उन्हें कहा जाता है
जो व्यक्ति blog या website पर कम्पनी एफिलेट प्रोग्राम को promote करते हैं।
- Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी companies है जो भिन्न-भिन्न प्रोडक्ट में Affiliate
Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।
- Affiliate ID: Affiliate
Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक यूनिक आई डी
दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में मदद करती है।
- Affiliate link: हर एक Affiliate को अलग-अलग products को प्रमोट करने के लिए कुछ links provide
किये जाते हैं, जिन पर click करके Visitors कम्पनी की website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है। इन links के द्वारा ही Affiliate program वाले सेल्स को track करते है।
- Commission: वह राशि (Amount), जो Affiliate को हर एक प्रोडक्ट की बिक्री के हिसाब से दी की जाती है। यह बिक्री का कुछ percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि।
- Link Clocking: जादातर Affiliate
links लंबे और दिखने में
अजीब से लगते है। ऐसे links को URL shortners
का प्रयोग करके
छोटा करना।
- Affiliate मैनेजर: कुछ Affiliate programs के द्वारा Affiliates की हेल्प करने के लिए और उन्हें सुझाव देने के लिए कुछ
व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, उन्हें Affiliate मेनेजर कहते हैं।
- Payment Mode: इसका अर्थ है की वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको
आपकी commission दी जायेगी। अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं। जैसे कि cheque, PayPal इत्यादि।
Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ (Frequently Asked Questions)
हम Affiliate Marketing के बारे में इतना सब जान लेने के बाद कुछ ऐसे प्रश्नों के उत्तर जानते है जो अक्सर आपके मन में Affiliate Marketing के सम्बंध में आ सकते हैं।
क्या वेबसाइट पर Affiliate Marketing और Ad Networks जैसे कि Adsense दोनो को एक साथ use किया जा सकता है ?
जी हाँ, Affiliate Marketing और Ad Networks को दोनो को एक साथ use किया जा सकता है। कई लोगो के लिए Affiliate Marketing ad networks के मुकाबले, कमाई का बढ़िया साधन है।
Affiliate Marketing के लिए क्या ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?
हां Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय source, ब्लॉग या वेबसाइट है।
कौन-कौन सी companies Affiliate programs offer करती है ?
देखये हर कोई company Affiliate programs offer नहीं करती। आपको यह जानकारी करनी होगी कि कौन सी companies यह programs offer करती है।
कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है ?
इसे हम गूगल पर सर्च करके पता लगा सकते हैं।
हमे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको एफिलेट मार्केटिंग के बारे मे सारी
जानकारी हो गयी होगी, अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो शेयर जरूर करे।
धन्यवाद
0 Comments