PVC Aadhar Card Online Order : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण Document है क्योंकि
यह आपकी Identity है जिसका उपयोग हर क्षेत्र में किया जाता
है। आधार कार्ड आज
के समय में हर जगह काम आता है चाहे आपको Bank में अकाउंट
खुलवाना हो, कोई Government Document बनवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना के
लिए आवेदन करना हो हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
लेकिन जिस आधार कार्ड का उपयोग Present time में हो रहा हैं वह सिर्फ Laminated
Based Variant होता है जिसका साइज भी बड़ा होता है और उस वजह से इसे वॉलेट या
पैकेट में रखना मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आधार कार्ड के बारे में
बताएंगे जो Plastic से बना हुआ है
इसे आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की तरह आसानी से रख कर सकते हैं, इसे PVC Aadhar Card कहा जाता है।
अगर आपका आधार कार्ड खो हो जाता है
या खराब हो जाता है तो आप
घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड के लिए Online Order कर सकते हैं।
आगे इस Post में हम आपको PVC Aadhar
Card क्या है? ये आम आधार कार्ड से कैसे अलग है? इसकी खूबी क्या है? और घर बैठे PVC Aadhar
Card Online Order कैसे करे? आदि के बारे
में पूरी जानकारी देंगे। सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया आप इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य
पढ़ें।
PVC Aadhar Card क्या है?(What is PVC Card)
UIDAI की
आधिकारिक वेबसाइट पर PVC Aadhar
Card Order करने की नई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसका लाभ
लेने के लिए पहले आप PVC Aadhar Card को समझ लीजिए कि ये नॉर्मल आधार कार्ड ही है लेकिन
ये Paper Based ना होकर Pan Card की तरह Plastic
का बना होता है जिसके फटने,भीगने या खराब होने
का डर नहीं होता है।अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, या फिर आप अपने पेपर बेस्ड आधार कार्ड को PVC में बदलना चाहते हैं तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PVC Aadhar Card Online Order कर सकते हैं। आपको PVC आधार कार्ड
प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप
घर बैठे आसानी से पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर डिलीवरी पा सकते है।
पीवीसी आधार कार्ड की खासियत(Importance of PVC card)
PVC aadhar card भी आम आधार
कार्ड की तरह ही लेकिन उससे काफी अलग है जो लंबे समय तक चल सकता है और इसे डेबिट
और क्रेडिट कार्ड की तरह बड़ी ही आसानी से कहीं भी लाया और ले जाया जा सकता है।
इसका साइज छोटा होता है तो आप इसे आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं। इसके
अलावा इस PVC Aadhar Card में
सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है, नागरिकों के
लिए इसमें Instant
Verification के लिए QR Code दिया गया है।
इस पीवीसी आधार कार्ड के लिए आप तुरंत घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
PVC Aadhar Card Order फीस:-
पीवीसी आधार कार्ड के लिए फीस: यदि आपको पीवीसी आधार कार्ड Order करना है तो
हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको 50रु. का चार्ज देना
होगा। इस चार्ज में Speed Post और जीएसटी का
चार्ज भी जोड़ा गया है यानि सिर्फ 50रु. में आप पीवीसी
कार्ड के तहत मिलने वाली Security, QR Code,
Print, Lamination जैसे बेनीफिट का लाभ
उठा सकते हैं और अपने घर में डिलीवरी पा सकते है।
PVC Aadhar Card Online Order कैसे करें?
अगर आप पीवीसी आधार कार्ड की घर पर डिलिवरी चाहते हैं और इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते
हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस का फॉलो करे –
- PVC Aadhar
Card Online Order करने
के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा।
- Home
Page में जाने के बाद आपको “PVC Aadhar
Card Order” का विकल्प मिलेगा, इस
विकल्प पर आपको click करना
होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, इस पेज में आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर दर्ज
करना होगा।
- इसके बाद आपको दिए गए Captcha Code को डालना होगा।
- फिर दिए गए बॉक्स में आधार कार्ड से Linked मोबाइल नंबर को दर्ज करके OTP जनरेट करना होगा।
- फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे
दिए गए स्थान में दर्ज करके Next विकल्प
पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर Payment Page खुलकर आ जाएगा, यहां
आप जिस Method से
फीस का भुगतान करना चाहते हैं, उसे
सेलेक्ट कर लीजिए और 50 रुपए का भुगतान कर दीजिए जिसके बाद आपका पीवीसी
आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।
- फिर कुछ ही दिनों में आपका PVC Aadhar Card आपके आधार कार्ड में दर्ज पते पर पहुंचा दिया
जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे पीवीसी आधार
कार्ड Order सकते
हैं और अपने घर में डिलीवरी ले सकते हैं।
0 Comments