पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? | पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर व अप्लाई की पूरी प्रक्रिया| Paisabazaar personal loan in Hindi

Paisabazaar personal loan in Hindi: हम सभी को बिजनेस करने तथा जरूरी काम करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है। जब वह पैसा हमारे पास नहीं होता है या हमें ज्यादा पैसों की जरूरत होती है तो हम उसके लिए दूसरों से Loan लेने का काम करते हैं। अब आज के समय में Loan लेने और देने के इतने विकल्प हैं कि आप घर बैठे ही इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको कई तरह के बैंकों से लोन लेने के विकल्प घर बैठे ही मिल जाएंगे।



अब एक Website जो आज के समय में बहुत ज्यादा fames है वह है Paisabazaar। यह आज के समय में हर कोई जानता है और इसके विज्ञापन भी बहुत देखने को मिलते हैं। पैसा बाजार के द्वारा बहुत लोगों को करोड़ों का Loan दिया जा चुका है और लगभग सभी बैंक इसके अंतर्गत Registered (Paisabazaar se personal loan kaise le) हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि पैसा बाजार वेबसाइट बहुत ही बड़ी Website है जिसके तहत लगभग सभी बड़े बैंक Loan देने का काम करते हैं।

अब यदि आपको भी पैसा बाजार से Personal Loan चाहिए तो उसके लिए किस तरह से आवेदन किया जा सकता है, उस पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है, आपको अधिकतम कितना Loan मिल सकता है और उसके लिए अन्य शर्तें क्या हैं, इसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने का प्रयास करेंगे। तो आइये जाने पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है और उसकी क्या प्रक्रिया होती (Paisabazaar personal loan in Hindi) है।

पैसा बाजार से पर्सनल लोन कैसे लें? (Paisabazaar personal loan in Hindi)

एक व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेता है, जैसे कि वाहन लोन, शिक्षा लोन, होम के लिए लोन इत्यादि। अब इन सभी में Personal Loan एक ऐसा लोन होता है जो व्यक्ति अपनी निजी आवश्यकताओं के लिए लेता है। तभी तो इस लोन को पर्सनल लोन के नाम से जाना जाता (Paisabazaar personal loan apply online in Hindi) है।

अब Personal loan देने का काम तो लगभग हर Bank करते हैं लेकिन यदि आपको पैसा बाजार से पर्सनल लोन चाहिए तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इतना ही नहीं, यहाँ पर आपको विभिन्न बैंक के आधार पर कई प्रकार की योजनाएं और उनके ब्याज की दर जानने को मिल जाएगी। एक तरह से पैसा बाजार वेबसाइट या कंपनी इन सभी को प्रतिबंधित करने और उसी के अनुसार आपको लोन देने का काम करती है।

सबसे अच्छी बात यह है कि आपको पैसा बाजार से Personal Loan लेने के लिए अपनी किसी भी चीज़ को गिरवी नहीं रखना पड़ता है और इस तरह से यह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित लोन हो जाता है। यह आज के समय में हर कोई चाहता है क्योंकि बहुत से बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाएं लोगों से कुछ ना कुछ गिरवी रखने के बाद ही उन्हें पर्सनल लोन मुहैया करवाती है। ऐसे में पैसा बाजार के द्वारा आपसे ऐसी कोई माँग नहीं की जाएगी लेकिन यह बहुत सीमा तक आपके ऊपर भी निर्भर करता (Paisabazaar se personal loan mil sakta hai) है।

कहने का मतलब यह हुआ कि आपका Credit score कैसा है, आपकी Income क्या है, आप क्या काम करते हैं, और आपने पुराने लोन कैसे चुकाए थे इत्यादि। तो यह भी आपको पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने में सहायक और निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। अब यदि आपको पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए अपना आवेदन करना है तो उसके लिए आपको एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है लेकिन उससे पहले कुछ जरुरी बातों के बारे में जान लेना सही रहता है।

पैसा बाजार से पर्सनल लोन की अधिकतम रकम (Paisabazaar personal loan maximum amount in Hindi)

अब यदि आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने जाएंगे तो आपको एक अधिकतम राशि तक ही पैसा मिल सकता है। इसके तहत आप न्यूनतम तो कितने भी रुपयों का लोन ले सकते हैं लेकिन अधिकतम राशि की सीमा 40 लाख रुपये रखी गयी है। कहने का अर्थ यह हुआ कि पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आप अधिकतम 40 लाख रुपये की ही रिक्वेस्ट कर सकते हैं और इससे ऊपर की राशि के लिए आपको उनके साथ स्पेशल रिक्वेस्ट करनी होगी।

आज के समय में बहुत लोगों के लिए पर्सनल लोन की जरूरतें अलग अलग हो सकती है और हम उस पर नहीं जाना चाहेंगे लेकिन 40 लाख रुपये की राशि बहुत बड़ी होती है। फिर भी यदि आपको इससे अधिक का पर्सनल लोन चाहिए तो फिर सीधे बैंक में ही जाना होगा और वहां भी आपको बड़ी राशि वाला पर्सनल लोन मिल जाए, इसकी संभावना कम ही है। हालाँकि आप पैसा बाजार को भी इससे अधिक की राशि का पर्सनल लोन देने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

पैसा बाजार में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Paisabazaar personal loan interest rate in Hindi)

हम सभी के लिए Personal Loan की राशि तो मायने रखती है लेकिन उससे भी ज्यादा मायने रखता है उस पर लगने वाला ब्याज। बहुत लोगों के द्वारा सबसे पहले यही जानने का प्रयास किया जाता है कि वे जहाँ से भी पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की ब्याज दर कितने प्रतिशत की रखी गयी है। ऐसे में यह ब्याज दर ज्यादा होती है तो वे कहीं और से पर्सनल लोन लेने का सोचते हैं।

तो यदि आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो वहां की ब्याज दर अभी के समय में 10.49 प्रतिशत रखी गयी है। हालाँकि आपको कुछ बैंकों में इससे कम तो कुछ बैंकों में इससे अधिक ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है। यहाँ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि यह ब्याज दर कितनी होगी, यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि आपकी आय, काम करने का क्षेत्र, क्रेडिट स्कोर इत्यादि कई चीज़ों को ध्यान में रखकर आपसे कितने प्रतिशत का ब्याज लिया जाएगा, यह पक्का किया जाता है।

पैसा बाजार में पर्सनल लोन की कुल अवधि (Paisabazaar personal loan maximum time period in Hindi)

अब यदि हम पैसा बाजार से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने की अवधि की बात करें तो वह अधिकतम 5 वर्ष की रखी गयी है। हालाँकि आप स्पेशल रिक्वेस्ट के जरिये या आपके लोन आवेदन के समय आपकी जरूरतें बताने पर इसमें कुछ परिवर्तन भी किया जा सकता है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है लेकिन उसी के साथ ही पर्सनल लोन की राशि पर लगने वाली ब्याज की दर को भी बढ़ा दिया जाएगा।

इस तरह से पर्सनल लोन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो हर व्यक्ति के अनुसार भिन्न भिन्न होते हैं। ऐसे में यह समय सीमा सामान्य तौर पर तो 1 से 5 वर्ष के बीच की होती है किन्तु इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग अलग होता है।

पैसा बाजार पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस (Paisabazaar personal loan processing fees in Hindi)

जब भी आप किसी भी संस्था या बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वहां आपसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुछ रुपये लिए जाते हैं। यह रुपये कम या ज्यादा हो सकते हैं और इसमें समय के साथ साथ परिवर्तन देखने को मिलता है। हालाँकि वर्तमान समय में पैसा बाजार के द्वारा पर्सनल लोन लिए जाने पर प्रोसेसिंग फीस को 0.5 प्रतिशत से 5 प्रतिशत के बीच में रखा गया है।

कहने का अर्थ यह हुआ कि इसके लिए आपको पर्सनल लोन की कुल राशि का न्यूनतम 0.5 प्रतिशत तो अधिकतम 5 प्रतिशत का हिस्सा प्रोसेसिंग फीस के तौर पर चुकाना पड़ सकता है। यह भी आपके द्वारा कब और किस स्थिति में पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जाता है, उस पर निर्भर करने वाला है।

पैसा बाजार पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता (Paisabazaar personal loan eligibility in Hindi)

·         अब यदि आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उसके लिए कुछ जरुरी मानदंडों का पालन किया जाना जरुरी होता है। हम इन्हें योग्यता शर्तें भी कह सकते हैं जो पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी होती है। ऐसे में यह कौन कौन सी शर्तें है और उनका किस रूप में पालन किया जाना होता है, आइये उनके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले तो आपको भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।

·         आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए है और उससे पहले आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। एक तरह से पैसा बाजार पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है।

·         वहीं यदि हम पैसा बाजार पर्सनल लोन लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो वह 60 वर्ष की रखी गयी है। इसलिए आपको 18 वर्ष से ज्यादा का और 60 वर्ष से कम का होना चाहिए।

·         यदि आप व्यापार करते हैं या नौकरी नहीं कर रहे हैं तो आपकी वार्षिक आय कम से कम 5 लाख रुपये होनी चाहिए, फिर चाहे आप कहीं से भी कमा रहे हो। इस तरह से आपकी वार्षिक आय 5 लाख होने पर आपको पैसा बाजार पर्सनल लोन मिल जाएगा।

·         वहीं यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको वार्षिक तौर पर 5 लाख की आय दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है। नौकरी कर रहे लोगों के लिए मासिक आय न्यूनतम 15 हज़ार रुपये होनी चाहिए।

·         आपने अभी अभी काम करना शुरू किया है और आप अपनी आय के अनुसार अभी से ही पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर देते हैं तो आपको पर्सनल लोन नहीं मिलेगा। इसके लिए न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य रखा गया है। यह नियम केवल नौकरी करने वाले लोगों पर है।

·         वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो उसके लिए भी अनुभव की माँग रखी गयी है। व्यापार कर रहे लोगों के पास कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है और उसके बाद ही वे पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह से ऊपर बताई गयी सभी शर्तों को पूरा करने पर ही आप पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। हालाँकि इसके बाद भी यह पक्का नहीं है कि आपको लोन मिल ही जाएगा क्योंकि यह उस समय आपकी स्थिति और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा।

पैसा बाजार पर्सनल लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Paisabazaar personal loan documents required in Hindi)

पैसा बाजार पर्सनल लोन लेने के लिए ऊपर बताई गयी सभी शर्तों को पूरा करने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आपको उन्हें कई तरह के दस्तावेज अर्थात डाक्यूमेंट्स को सबमिट करवाने की जरुरत होती है। अब इसमें आपको अपना पहचान पत्र, पता प्रमाण पत्र इत्यादि कई तरह के डाक्यूमेंट्स सबमिट करवाने होते हैं। इन्हें सत्यापित करने के बाद ही आपके पर्सनल लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है।

·         पहचान पत्र: पैन कार्ड/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से कुछ भी दिखाया जा सकता है।

·         पता प्रमाण पत्र: बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ आधार कार्ड/ प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट/ यूटिलिटी बिल (पिछले 3 महीनों से पुराना नहीं)/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को पता प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है।

·         आय प्रमाण पत्र: नौकरीपेशा लोगों के लिए सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ फॉर्म 16 जरुरी होता है जबकि गैर- नौकरीपेशा लोगों के लिए पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न/ पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट दिखाना जरुरी होता है।

·         काम या व्यापार प्रमाण पत्र: बिज़नेस इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट/ प्रोफेशनल डिग्री/ सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ GST रजिस्ट्रेशन और फिलिंग डॉक्यूमेंट्स/ MOA और AOA/ शॉप एक्ट लाइसेंस इत्यादि आपके काम को दिखाने के प्रमाण पत्र माने जाते हैं।

इन सभी डाक्यूमेंट्स को तो दिखाना ही होगा लेकिन आपके लोन की राशि और स्थिति के अनुसार आपसे कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स दिखाने को भी कहा जा सकता है। इसलिए आपको पहले से ही सभी तरह के दस्तावेजों को तैयार करके रखना होगा ताकि समय आने पर दस्तावेजों की कमी के चलते कोई काम बीच में अटके नहीं।

पैसा बाजार में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (Paisabazaar personal loan apply in Hindi)

अब हमने पैसा बाजार के पर्सनल लोन के बारे में इतना सब बता दिया है तो आपका यह जानना भी बनता है कि आप इसके तहत पर्सनल लोन लेने के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको पैसा बाजार की वेबसाइट पर जाना होता है जिसका लिंक www.paisabazaar.com है। अब बाकि का काम इसी वेबसाइट पर आगे देखने को मिलता है। आइये इस प्रक्रिया को जान लेते हैं।

·         सबसे पहले तो आप ऊपर दी गई पैसा बाजार की वेबसाइट पर क्लिक कर वहां पहुँच जाएं। यह पैसा बाजार की आधिकारिक वेबसाइट है जो हिंदी भाषा में है।

·         अब आपको सबसे ऊपर ही मेन्यु में पर्सनल लोन का विकल्प मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

  • इसके तहत आपको तीन चार पंक्तियों के बाद ही एक विकल्प मिलेगा जिस पर “30+ बैंकों/ NBFC से बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर पाएंकरके लिखा हुआ होगा।
  • इसके तहत आपसे आपका मोबाइल नंबर और रोजगार का प्रकार पूछा जाएगा।
  • तो पहले तो आप अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर वहां दर्ज कर दें और रोजगार के प्रकार के रूप में नौकरीपेशा और अपना बिज़नेस में से किसी एक को चुन लें।
  • अब आपको इसी के नीचे ही दी गयी एक लाइन जिस पर “By submitting this form, you have read and agree to the Credit Report Terms of Use, Terms of Use & Privacy Policy” करके लिखा हुआ दिखाई होगा, उसके बॉक्स पर राईट टिक मार्क करना है।
  • इसके बाद आपको अभी अप्लाई करें वाले विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP या कोड आएगा जो 4 से 6 अंकों के बीच का होगा।
  • इस कोड को आपको सामने दिख रही स्क्रीन के बॉक्स में भरना होगा और उसके बाद पर्सनल लोन देने का काम आगे बढ़ जाएगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर उपलब्ध जानकारी को पैसा बाजार प्रोसेस करेगा और आपको किस किस बैंक से कितना और कितने प्रतिशत ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है, उन सभी की एक सूची आपके सामने आ जाएगी।
  • आप दी गयी सूची में से अलग अलग बैंकों की योजनाओं और ऑफर की आपस में तुलना कर सकते हैं और उसमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
  • इसके लिए हर पर्सनल लोन के ऑफर के साथ अप्लाई करने का एक विकल्प दिया गया होगा जिस पर क्लिक करते ही आप आगे बढ़ जाएंगे।
  • इस पर आगे बढ़ते ही जो भी बैंक की प्रक्रिया होती है और जिसके भी तहत वे लोगों को पर्सनल लोन देने का काम करते हैं, उस प्रक्रिया का पालन आपको करना होगा।

तो इस तरह से आप पैसा बाजार के जरिये भारत के 30 से भी अधिक बैंकों के द्वारा दिए जा रहे पर्सनल लोन के ऑफर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यह आपको जल्द से जल्द और सही जगह से पर्सनल लोन देने के बारे में बहुत सहायता करने वाली है।

पैसा बाजार से पर्सनल लोन क्यों लें? (Is paisabazaar safe for personal loan in Hindi)

अंत में हम आपको यह भी बता देते हैं कि आखिरकार क्यों आपको पैसा बाजार से ही पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहिए और यहाँ पर आपको ऐसा क्या अलग मिलेगा जो कहीं और नहीं मिलेगा। तो पैसा बाजार से पर्सनल लोन लेने का एक लाभ तो यह है कि यहाँ पर आपको 30 से भी अधिक बैंकों की स्कीम की आपस में तुलना करने को मिल जायेगा। ऐसे में आप अपने लिए सबसे बेस्ट ऑफर या योजना को चुन सकते हैं जिसके तहत आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं।

दूसरा लाभ यह होगा कि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन या डिजिटल है और इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। कहने का अर्थ यह हुआ कि पैसा बाजार वेबसाइट आपको घर बैठे ही पर्सनल लोन दिलवाने में आपकी पूरी सहायता करने वाली है। साथ ही इसके तहत आपको वह लोन ऑफर दिखाए जाएंगे जो पहले ही approve हो चुके हैं ताकि बाद में चलकर आपको किसी तरह की समस्या ना आये।

अब आपको जरूर समझ मे आ गया होगा कि पैसा बाजार से लोन कितना असान और सुरक्षित है और कितनी आसानी से लोन मिल सकता है

Post a Comment

0 Comments